
कुछ लोग सिल्वर स्पून के साथ जन्म लेते हैं तो कुछ अपनी मेहनत से जीवन को आदर्श बना देते हैं और लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं। ऐसी ही शख्सियतों में एक नाम स्व. धीरूभाई अंबानी का भी आता है। कर लो दुनिया मुठ्ठी में.. ये सपना किसी और ने नहीं बल्कि अपनी मेहनत से जमीन से आसमान तक पहुंचने वाले धीरूभाई अंबानी ने देखा था। इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने न दिन को दिन समझा और न रात को रात।
उनके इसी जुनून ने, उन्हें अब तक इतिहास के पन्नों में जिंदा रखा है। रिलायंस को दुनिया में एक नई पहचान दिलाई ।
ऐसा ही कुछ हमने सोचा है की हम भारत को नई दिशा में ले कर जायें, क्या यह हो सकता है?
मेरे चाचा एक छोटे व्यापारी थे। उनके खुद की एक छोटी दुकान थी । मै रोज उन्हें देखता, वह रोज सुबह उठ कर दौड़ें दौड़ें बाजार की तरफ भागते, वहाँ से दुकान का सामान ले कर आते । दिन भर दुकान संभालते और शाम को हिसाब लगाते की आज कितने का मुनाफा हुआ । फिर वह निराश हो कर कुछ सोचने लगते ।

मै उन्हें रोज देखता पर मै उनसे कुछ पूछ नहीं पाता । एक दिन हिम्मत करके मैंने उनसे पुँछा, "आप शाम को हिसाब करने के बाद क्या सोचते हो" ? वे मुस्कुराए और बोले, "कुछ नहीं बेटा"! कुछ समय शांत रहने के बाद वे बोले "इतना मेहनत करने के बाद भी मुनाफा नहीं हो रहा है"। मैं ने इसका कारण पुछा तो वे बोले हम लोगो को कम मुनाफा मिलता है बाकि सब एजेंट ले जाते है ।
मैं सोचने लगा मेहनत तो चाचा करते है फिर मुनाफा दूसरा कैसे ले जा सकता है? मुझे बहुत उत्सुकता हो रही थी जानने की । चाचा बोले, बेटा हम जिनसे सामान खरीदते है वो भी किसीसे माल खरीदते है । इस प्रकार कंपनी से माल हमारे तक आते आते मुनाफा कम हो जाता है। मैने चाचा से पूछा," तो हम सीधे कंपनी से क्यों नहीं खरीदते है?
चाचाजी बोले, "बेटा हम लोग सीधे कंपनी से सामान नहीं खरीद सकते क्योकि कंपनी सीधे हमें सामान नहीं देती है । उनसे हमें ज्यादा सामान लेना पड़ता है" । लेकिन मेरे दिमाग में कुछ और ही चल रहा था और यहीं से शुरू हुई मेरी व्यावसायिक यात्रा। यहां से हमने ऐसे कदम बढ़ाए कि फिर कभी पीछे पलटकर नहीं देखा। हमारा नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हो रहा है।
गत अक्टूबर 2019 में हमने Agrima Exim नामक कंपनी की सुरुवात की जिसने गल्फ और इसके आस पास के देशों में बहुत नाम कमाया। फिर हम अपने पुराने उद्देश्य के तरफ वापस आये और हमने AE Kirana नाम से छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए एक ऐसा APP का डिज़ाइन बना रहे है जिससे उन्हें सीधे कंपनी से माल मिल सके और उनका ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके।

छोटे और मध्यम व्यापारियों को हर समय निम्नलिखित समस्याओ का सामना करना पड़ता है, जैसे की
१. बार बार सामान की कीमतो में बदलाव
२. प्रोडक्ट प्रॉफिट मार्जिन का पता न होना
३. सामान के लिए बार बार फ़ोन करना
४. सामान का सही समय पर नहीं मिलना
५ हिसाब का लेखा जोखा सही ढंग से न होना
६. सामान खुद लेने जाना ,
एवं ऐसे बहुत समस्यायो का सामना करना पड़ता है ।
इस APP के जरिये हम पता कर सकते कि .......
१. किस प्रोडक्ट में कितना प्रॉफिट मार्जिन मिल रहा है ।
२. सामान के लिए बार बार फ़ोन करने की जरुरत नहीं है हम अपना आर्डर ट्रैक कर सकते है ।
३. २४ से ४८ घंटों में सामान हमारे दुकान तक पहुंच जाता है ।
४. पेमेंट(लेन-देन) का भी कोई समस्या नहीं है ।